भारत के तेज गेंदबाद उमेश यादव (Umesh Yadav) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर भी ऐसी वैसी नहीं है, बाबा महाकाल दर्शन की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि जय श्री महाकाल. दर्शन के दौरान उन्होंने पीले रंग के वस्त्र पहने हैं. उनके साथ उनकी पत्नी तान्या वाधवा भी मौजूद हैं.

उमेश यादव भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खिलाड़ी हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हालांकि, वह कुछ समय से टीम के साथ नहीं खेल रहे हैं। कुछ समय अक्सर धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। धार्मिक कार्यों में इनकी विशेष रुचि होती है और इन्हें सभी त्योहारों को मनाने में भी आनंद आता है।

उमेश यादव एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हिस्सा लेते हैं और व्हादरबा में घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। उन्होंने अपने गति और मैदान से गति उत्पन्न करने की क्षमता के लिए पॉपुलर होने का नाम हासिल किया है। यादव हाल ही में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं और कई सफल सीरीज विन भागी हैं। वे भारतीय प्रीमियर लीग में किंग्स एक्स आई पैंथुंब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी प्रतिनिधित्व किया है।

उमेश यादव को आज कई युवा अपना आदर्श मानते हैं. ऐसे में उन्होंने बताया है कि अपने संस्कृति का पालन करने में कोई शर्म नहीं होना होना चाहिए. उन्होंने बताया है कि हम कितनी उंचाई पर ही क्यों ना पहुंच जाएं मगर अपनी जड़ें हमेशा अपनी संस्कृति और जमीन से जुड़ी रहनी चाहिए. जो इंसान अपनी जड़ों को भूल जाएगा बाहर से कितना भी चमक ले, अंदर से खोखला ही रहेगा. वह वोक पर्सन बन सकता है, आऊ-माऊ-चाऊं कर सकता है मगर लोगों की नजरों में उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी.

भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव की पत्नी तान्या वाधवा एक पंजाबी परिवार से संबंध रखती हैं उमेश पहली बार 2010 में आईपीएल मैच के दौरान तान्या वाधवा से मिले थे। तान्या क्रिकेट की बड़ी फैन हैं और उन्हें एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से उमेश से मिलने का मौका मिला था। यहीं से इनके जीवन में अच्छा बदलाव आने लग गया था। दोनों के रिश्ते की शुरुआत यहीं से मानी जाती है।

29 मई 2013 को उमेश यादव ने अपनी गर्लफ्रैंड तान्या वाधवा से होटल ‘सेंटर पॉइंट’ नागपुर में शादी रचाई थी। उमेश यादव की पत्नी तान्या वाधवा की बचपन से ही फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थी। दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तान्या ने फैशन को अपना करियर चुना ।