इस खिलाडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया अलग स्टाइल में ‘संन्यास’, न्यूजीलैंड बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को किया बाहर।

बोल्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया अलग स्टाइल में ‘संन्यास’, न्यूजीलैंड बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को किया बाहर। वनडे में अभी नंबर-1 की स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बोल्ट ने अप्रत्यक्ष रूप से ब्रेक लिया है या फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं या फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं बोल्ट ने 78 टेस्ट में 317 और 93 वनडे में 169 विकेट लिए हैं।

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के इस फैसले के पीछे टी20 लीग को कारण माना जा रहा है। बता दें कि, आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 16 मैच खेलने के बाद वह सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे। वहां उन्होंने 2 जून से टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। ऐसे में वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाए। ऐसे में यह साफ पता चलता है की इस तेज गेंदबाज ने परिवार को अधिक समय देने के लिए यह फैसला किया है

ट्रेंट बोल्ट ने दिया बयान

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज पेसर ने कहा कि कीवी टीम से दूरी बनाना एक कठिन निर्णय था। बोल्ट ने कहा, ‘यह मेरे लिए वास्तव में एक मुश्किल फैसला रहा और मैं सपोर्ट के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं। अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना मेरा बचपन का सपना था और मैंने पिछले 12 सालों में न्यूजीलैंड टीम में रहकर जो कुछ भी हासिल किया, उसपर मुझे बहुत गर्व है।’