क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

World Cup के बाद T20 Team का हुआ ऐलान | Rohit Sharma, Kl Rahul बाहर | Virat Kohli, Suryakumar को जगह

By admin

Updated on:

---Advertisement---

टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप दो हज़ार बाईस खत्म हो चुका है और इंग्लैंड ने जीता है टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप का खिताब और इसके बाद ऐलान हुआ है टी ट्वेंटी टीम का अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सी टीम है की टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के खत्म होते ही ऐलान हुआ तो आपको बता दें की एक टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप दो हज़ार बाईस की टीम चुनी गई हैं ये टीम कमेंटेटर्स ने चुनी है, जिसमें ना रोहित शर्मा है ना केएल राहुल हैं लेकिन विराट कोहली को जगह स्कीम में मिली है तो इस टीम के ग्यारह खिलाड़ी जो चुने गए हैं मैं आपको बताऊँ.

जोस बटलर ओपनर उनके साथ दूसरे ओपनर हैं लाइक सेल्स नंबर तीन पर विराट कोहली को चुना गया है एक अच्छा उनके लिए वर्ल्ड कप रहा सबसे ज्यादा रन बनाए नंबर चार पर मिस्टर थ्री सिक्सटी डिग्री सूर्य कुमार यादव को मौका मिला है नंबर पांच पर ग्लेन फिलिप्स न्यूज़ीलैंड के जो धमाकेदार बल्लेबाज हैं उनको जगह मिली है इसके बाद सिकंदर रजा जो जिंबाब्वे के खिलाड़ी हैं, वह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं और अगर हम बात करें इसके बाद शादाब खान पाकिस्तान के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी शानदार खिलाड़ी उनको टीम में चुना गया है

एनरिक नॉर क्या दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वो भी अपनी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं मार्क वुड इंग्लैंड के रफ्तार के सौदागर उनको भी मौका मिला है चाचा अफरीदी वर्ल्ड कप में इंजरी से आये थे उसके बाद इंजरीज़ ऊपर नीचे होती रहीं लेकिन वो भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और हर्षदीप सिंह हिंदुस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वो भी इस ड्रीम टीम में चुने गए हैं तो ये आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट फॉर्टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप दो हज़ार बाईस जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, वैन फ्लिक सिकंदर रजा खान,

अर्शदीप सिंह ये वो सब खिलाड़ी हैं जिनको चुना गया है और इस टीम में आपको रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं केएल राहुल नजर नहीं आ रहे हैं भारत के जो तमाम दिग्गज बल्लेबाज़ हैं उनको मौका नहीं मिला और मौका इसलिए भी नहीं मिला तो उनका जो परफॉरमेंस था, बहुत खराब रहा था और उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मीलती है जिनका परफॉर्मेंस अच्छा रहता है और रोहित राहुल का परफॉरमेंस बिल्कुल खराब था

---Advertisement---