भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्धशतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मंधाना ने 49 गेंदों में 79 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके (36 रन) और चार छक्के (24 रन) जड़े। यानी अपनी पारी के 60 रन उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए।

महिला टी-20 इंटरेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में स्मृति मंधाना पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए इस फ़ॉर्मेंट में यह उनका 12वां पचास प्लस स्कोर है। इस मामले में मंधाना ने वेस्ठइंडीज की स्टेफनी टेलर (11) का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसके अलावा मंधाना टी-20 इंटरनेशनल में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की नौंवी महिला क्रिकेट बन गई हैं। भारत के लिए अब तक ये कारनामा सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ही किया था।