शुभमन गिल नेे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. शुभमन गिल की वनडे इंटरनेशनल में यह लगातार दूसरी शतकीय पारी है. इससे पहले गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भी शतक जड़ा था. शभमन गिल ने इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में अपनेे हजार रन भी पूरे कर लिए.
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में गिल ने वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन ने भी भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगा दिया है।
145 गेंदों में पूरा किया दोहरा शतक
Shubman Gill 200 runs 🇮🇳 #teamindia #subhamangill #IndvsNZ #india #Cricket #ViratKohli𓃵 #200runs #2hudred pic.twitter.com/zwhU35QTDW
— Vikash bharadwaj (@Vikashbharadw19) January 18, 2023
शुभमन गिल ने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में गिल ने 9 चौके और 19 चौके लगाए। वह भारतीय पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए। उनका विकेट हेनरी शिप्ली को मिला। 48वें ओवर के बाद शुभमन गिल 182 रन बनाकर खेल रहे हैं। लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़ा
शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले महीने ही ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन बनाए थे। उस समय उनकी उम्र 24 साल और 145 दिन थी। गिल ने 23 साल और 132 दिनों की उम्र में ही दोहरा शतक लगा दिया है। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। गिल ने सचिन तेंदुलकर के 186 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन ने भी हैदराबाद में ही 1999 में यह कारनामा किया था।
बुधवार को हैदराबाद में अपनी तूफानी पारी के दौरान शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर लिए. 23 साल के शुभमन गिल ने महज 19वीं इनिंग में हजार रन पूरे किए है. गिल अब सबसे कम पारियों में हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम ने 21 पारियों में अपने हजार रन पूरे किए थे.