तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान संभाल रहे रोहित शर्मा मैदान के बाहर कार के बहुत बड़े शौकीन हैं.
वह परिवार के साथ सादगीभरा जीवन जीने के आदी हैं. उनके कार कलेक्शन में करीब 7 करोड़ रुपए की गाड़ियां हैं.
हाल ही में रोहित शर्मा ने अपने कलेक्शन में सबसे महंगी कार शामिल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने नई Lamborghini Urus खरीदी है. जिसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह रोहित के कलेक्शन में सबसे महंगी कार है.
हाल ही में रोहित शर्मा ने अपने कलेक्शन में सबसे महंगी कार शामिल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने नई Lamborghini Urus खरीदी है. जिसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह रोहित के कलेक्शन में सबसे महंगी कार है.
खास बात यह है कि रोहित शर्मा की इस नई कार Lamborghini Urus का कलर टीम इंडिया की टी-शर्ट से मिलता हुआ ब्लू ही है. रोहित शर्मा ने अपनी इस नई गाड़ी में कुछ नए फीचर्स भी जुड़वाएं हैं, जो उनकी पसंद के हैं.
रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में Lamborghini Urus के अलावा BMW M5 (Formula One version) और मर्सिडीज GLS 350d भी है. BMW की कीमत 1.55 करोड़ रुपए और मर्सिडीज की कीमत 1.05 करोड़ रुपए है.
इन तीन कार के अलावा रोहित शर्मा के कलेक्शन में BMW X3, टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और स्कोडा लॉरा (Skoda Laura) भी हैं. BMW X3 की कीमत 56.50 लाख रुपए है.
रोहित के कार कलेक्शन में शामिल टोयोटा की कीमत 35.15 करोड़ और स्कोडा लॉरा की कीमत 12.92 करोड़ रुपए है. इस तरह रोहित के कलेक्शन में शामिल टॉप-6 कारों की कुल कीमत 6.74 करोड़ रुपए है. इनके अलावा उनके कलेक्शन में ऑडी समेत कुछ अन्य कार भी हैं.
मौजूदा समय में रोहित शर्मा की नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है. पिछले साल यानी 2021 तक रोहित की नेटवर्थ 160 करोड़ रुपए से ज्यादा थी. रोहित को आईपीएल टीम मुंबई फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन भी किया है.
मुंबई के वर्ली में रोहित शर्मा के पास एक लग्जरी फ्लैट भी है. यह फ्लैट आहूजा टावर बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. इस फ्लैट से 270 डिग्री एंगल से अरब सागर दिखाई देता है. फ्लैट 6 हजार स्क्वॉयर फीट में है.