भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, गायकवाड़ ने हाल ही में अपने शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो 3 जून को शादी रचाने जा रहे हैं और इसी वजह से ऋतुराज गायकवाड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 खेलने से भी मना कर दिया था. आज के इस लेख में हम आपको भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की होने वाली वाइफ के बारे में बताने वाले हैं.
View this post on Instagram
उत्कर्षा पवार से शादी रचाएंगे ऋतुराज गायकवाड़
View this post on Instagram
आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम को कई बार अपने दम पर जीत दिलाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ 3 जून को महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ शादी रचाने जा रहे हैं. हाल ही में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में गायकवाड़ को स्पोर्ट करने के लिए भी उत्कर्षा पवार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थी.
महिला क्रिकेटर हैं उत्कर्षा पवार
View this post on Instagram
आपको बता दें कि उत्कर्षा पवार भी एक क्रिकेटर हैं और घरेलु क्रिकेट में महाराष्ट्र की तरफ से खेलती हैं. उत्कर्षा 24 साल की हैं और उन्होंने साल 2021 में महाराष्ट्र की तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट भी खेला था. हालांकि, उसके बाद उनको महाराष्ट्र की टीम में मौका नहीं मिला था. उत्कर्षा बताती हैं कि वो बचपन से ही एक क्रिकेटर बनना चाहती थी और ऐसे में उन्होंने मात्र 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उत्कर्षा महाराष्ट्र के पुणे में रहती हैं और वहां से इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेस की पढ़ाई कर रही हैं.
🏆 + 💛 pic.twitter.com/c1J2ebyL2K
— Ruturaj Gaikwad (@iRuturajGaikwad) May 30, 2023
उत्कर्षा पवार दिखने में काफी ज्यादा खुबसुरत हैं. हाल ही में आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान चेन्नई और ऋतुराज गायकवाड़ को स्पोर्ट करने के लिए गई थी और इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. उत्कर्षा पवार की वायरल हो रही तस्वीरों को देखने के बाद से फैंस उन्हें बला की खुबसुरत बता रहे हैं और गायकवाड़ के साथ उनकी जोड़ी को परफैक्ट बता रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार 3 जून को एक दूसरे के साथ शादी के सात बंधन में बंध जाएंगे.
View this post on Instagram
सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जल्द ही शादी करने वाले हैं, रिपोर्ट का मानें तो ऋतुराज 3 जून को शादी करने वाले हैं. जिस लड़की के साथ ऋतुराज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उस लड़की का नाम उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) हैं जो खुद एक क्रिकेटर हैं. इस बीच शादी से पहले ऋतुराज और उत्कर्षा के मेहंदी (Ruturaj Gaikwad and Utkarsha Pawar Mehendi Ceremony) की तस्वीरें इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत पसंद आ रही, फैंस तस्वीरों को शेयर कर लगातार बधाईयां दे रहे हैं .
क्रिकेटर रह चुकी हैं उत्कर्षा पवार
ऋतुराज गायकवाड़ 3 जून को उत्कर्षा पवार के साथ शादी करेंगे. उत्कर्षा खुद एक क्रिकेटर हैं और वो महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेल चुकी हैं. उत्कर्षा ने आखिरी बार क्रिकेट लगभग 18 महीने पहले खेला था. रिपोर्टों के अनुसार, वह वर्तमान में पुणे में स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (INFS) में पढ़ाई कर रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि ऋतुराज को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन क्रिकेटर ने बीसीसीआई को अपनी शादी की बात बताकर अपना नाम वापस ले लिया था.