गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) 13 वां मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहाँ केकेआर ने गुजरात को 3 विकेट से हराया। इस मैच को रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बदौलत केकेआर ने जीता। इसको लेकर फैंस को लेकर जबरदस्त रिएक्शंस दे रहे हैं।
Watching this on L➅➅➅➅➅P… and we still can’t believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
दरअसल, इस मैच (GT vs KKR) में गुजरत के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। कोलकाता को जीत दिलाने में रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बदौलत जीता। उन्होंने लगातार 5 छक्के जमाए और और नाबाद 48 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
#KolkataKnightRiders
Rinku Singh unbelievable 🤔🤔
66666 six pic.twitter.com/9w3eF4HK7P— who sandeep pal (@sandeeppal0799) April 9, 2023
6, 6, 6, 6, 6 from Rinku Singh when the game looked gone..
aisa target chase kavi nai dekha hu last over mein.. Faad diya sach mein.. #KKRvGT pic.twitter.com/Lx9qaXyCRA— Sumit (@Iamsrkknight) April 9, 2023