इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लीग का 68वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर टीम के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन शानदार बल्लेबाज निकोलस पूरन के अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम 20 ओवर में 176/8 रन बनाने में सफल रही। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 175 रन ही बना पाई और 1 रनों से मैच हार गई। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह बना ली है।
पावरप्ले में लखनऊ ने बनाए 54 रन: पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही। पावरप्ले में टीम ने 54 रन बटोरे। इस दौरान एलएसजी को एक विकेट का नुकसान हुआ। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने करन शर्मा को आउट किया। करन ने पांच गेंद पर तीन रन बनाए। 6 ओवर के बाद 54/1।
लखनऊ की डगमगाई पारी: पावरप्ले में 50 से ज्यादा रन बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने बैकफुट पर धकेल दिया। महज 88 रनों में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान प्रेरक मांकड़ (26), मार्कस स्टॉयनिस (0), क्रुणाल पांड्या (9) और क्विंटन डी कॉक (28 ) आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने क्विंटन और सुनील नरेन ने क्रुणाल का विकेट लिया। जवकी प्रेरक और मार्कस को वैभव ने पवेलियन भेजा। 11 ओवर के बाद 88/5।
16 से 20 ओवर का हाल
- नवीन उल हक ने 17वें ओवर में दिए मात्र 5 रन।
- यश ठाकुर की गेंद पर रिंकू सिंह ने जड़ा छक्का।
- यश ठाकुर ने की वापसी और शार्दुल ठाकुर को किया आउट।
- सुनील नरेन हुए रन आउट।
- नवीन उल हक़ के ओवर में बने 20 रन।
- केकेआर की पारी में लगे कुल 17 चौके और 7 छक्के।