IPL 2023: संजू सैमसन के इस एक फैसले ने धोनी के 15 साल के अनुभव पर फेरा पानी

राजस्थान के युवा कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्या खराब प्रतीत हो रहा था। क्योंकि अभी तक आईपीएल में जिस भी कप्तान ने टॉस जीता है उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ही किया है। इसी बीच संजू का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी कारगर साबित हुआ।

संजू को पहले से ही अंदेशा था कि इस मैच में बारिश नहीं होने वाली है और ओस भी नहीं पड़ने वाली है। जिस वजह से उन्होंने पहले बल्लेबाजी को चुनाव किया। राजस्थान की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की अच्छी शुरूआत नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे शुरूआत से ही संघर्ष करते हुे नजर आए। वह मुकाबले में केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद भी ऋतुराज ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदो में 47 रनों की पारी खेली। उनके जाने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा। उनके अलावा अजिंक्य रहाणें 15 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे।

वहीं अंबाती रायडू बिना खाता खोले ही आर अश्विन का शिकार हुए। हालांकि, इसके बाद मोईन अली और शिवम दूबे ने जरूर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन, अली 23 र बनाकर आउट हो गए। वहीं शिवम दूबे की मैच की आखिरी गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए। वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर गेदंबाज एडम जैम्पा ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने चटकाए। वहीं 1 विकेट युवा तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिया।