Amitabh Bachchan: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ हो चुका है. जिसको लेकर दर्शकों में काफी ज़्यादा उत्साह बना हुआ है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज़ 23 अक्टूबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.
ऐसे में टीम इंडिया के वर्ल्डकप के ओपनिंग मैच से पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भारतीय टीम से ट्रॉफी जीतने की खास गुहार लगाई है. उन्होंने इस बार भारतीय खिलाड़ियों से विश्वकप जीतने की आस लगाई है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो केबीसी के सेट से है
Amitabh Bachchan ने लगाई वर्ल्डकप जीतने की गुहार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय टीवी शो “कौन बनेगा करोड़ पति” में टीम इंडिया से आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 जीतने की आस लगाई है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने भारतीय टीम को विश्वकप जीतने के लिए मोटिवेट भी किया है. अमिताभ ने शायरी कर टीम इंडिया की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. अमिताभ ने “कौन बनेगा करोड़ पति” पर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को लेकर कहा कि,
“ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों. दिखाके जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर विश्व कप उठा लो, ऐ नीली जर्सी वालों. तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने, कौन है जो झुका नहीं है, भेज सके जो बल्लेबाजी ऐसा बल्ला बना नहीं है, तुम बस अपनी मेहनत का सिक्का उछालो, ऐ नीली जर्सी वालों.”
“एक बार फिर हमें 2007 की खुशी लौटा दो”
80 वर्षीय बच्चन जी ने आगे शायरी करते हुए यह भी कहा कि 2007 की खुशियां हमे वापसी लौटा दो. बता दें कि 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 विश्वकप का पहला एडिशन ही अपने नाम कर लिया था. अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने शायरी पढ़ते हुए कहा,
“माना की ये इम्तिहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है, एक बार फिर हमें 2007 की खुशी लौटा दो, ऐ नीली जर्सी वालों, 130 सपनों के रखवालों. इस बार फिर से विश्व कप उठा