टी20 विश्व कप 2022 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फिलहाल वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है। ब्रिसबेन में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 187 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना ये होगा किया क्या भारतीय टीम इस टार्गेट को डिफेंड करने में कामयाब हो पाती है?

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आया सूर्या का तूफान!

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में मात्र 33 गेंदों का सामना करते हुए जोरदार फिफ्टी जड़ी है। इस मुकाबले में उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। इसी के साथ टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर तैयार कर लिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार पारी खेलकर टी20 रैंकिंग में टॉप 3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

फैंस कर रहे तारीफ

बहरहाल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 180 रनों के पार पहुंचा दिया है। उनकी इसी प्रदर्शन पर फैंस अब उनकी सराहना कर रहे हैं। आइये देखते हैं फैंस के रिएक्शंस।