क्रिकेट ही नहीं… कार से भी है विराट को बेहद प्यार, करोड़ों की रखते हैं ये गाड़ियां

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को स्टाइल आइकन माना जाता है। कोहली को नए-नए कपड़ों के साथ नई गाड़ियों का भी शौक है। हाल ही में वह नई Audi Q8 SUV को चलाते दिखाई दिए हैं। जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने हाल ही में अपनी Q8 एसयूवी को लॉन्च किया है और विराट कोहली भारत में इस कार के पहले मालिक हैं। विराट कोहली को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए वनडे मैच के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, इसी दौरान वह अपनी नई आउडी को ड्राइव करके एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पहुंचकर कार से बाहर आते विराट कोहली का विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

1.33 करोड़ है कार की कीमत
भारत में Audi Q8 की एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। भारत में यह कार कई तरह के कस्टमाइज ऑप्शन के साथ आती है। यह फ्लैगशिप एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। आउडी क्यू8 एसयूवी में 3.0 लीटर TFSI (टर्बो फ्यूल सर्टिफाइड इंजेक्शन) इंजन मिलता है। यह इंजन 340hp का पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार को 0 से 100 Kmph की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 6 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Q8 की इंटीरियर डिजाइन, लेआउट और फीचर्स कंपनी की फ्लैगशिप सिडैन A8 से प्रेरित हैं। इसमें 10.1-इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसके नीचे दी गई 8.1-इंच की दूसरी स्क्रीन हीटिंग, वेंटिलेशन और एसी सिस्टम को कंट्रोल करती है।

क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान को करार हार का स्वाद चखाया है. इस मैच में विराट कोहली की पारी की काफी तारीफ हो रही है. कोहली ने इस मैच में 82 रन बनाए हैं. विराट के लिए क्रिकेट करियर भी है और जुनून भी. लेकिन गेम के अलावा उन्हें जिस दूसरी चीज से प्यार है वह उनकी गाड़ियां हैं. विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा गाड़ियां ऑडी कंपनी की है. वह ऑडी के ब्रैंड अंबेस्डर जो ठहरे. हालांकि वह इसके अलावा भी कई कंपनियों की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. आइए देखते हैं विराट कोहली की कारों का कलेक्शन.

विराट की सबसे मंहगी और सस्ती कार
विराट कोहली के पास Audi Q7 से लेकर Audi A8L W12 Quattro और Audi R8 LMX जैसी गाड़ियां हैं. इनमें सबसे महंगी कार Audi R8 LMX है, जिसकी कीमत 2.97 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी में 5.2 लीटर का इंजन है, जो 562 bhp की पावर और 540 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. नॉन लग्जरी कारों में उनके पास Toyota Fortuner और Renault Duster हैं. रेनो डस्टर की कीमत करीब 13.5 लाख रुपये है. 2012 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें डस्टर दी गई थी.

विराट कोहली की गाड़ियों की कीमत 
Audi R8 LMX : 2.97 करोड़ रुपये
Audi A8L W12 Quattro : 1.98 करोड़ रुपये
Audi Q7  : 72.9-80.95 लाख रुपये
Audi S6  : 95.25 लाख रुपये
Range Rover Vogue : 2.27 करोड़ रुपये
Toyota Fortuner : 24 लाख से 30 लाख
Renault Duster : 13.5 लाख