चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का छठा मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 16.25 करोड़ के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की पोल खुल गई। दूसरे मैच में भी वो सस्ते में निपट गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस मैच (CSK vs LSG) में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।
बेन स्टोक्स ने चेन्नई को लगाया चूना
दरअसल, ये घटना 16.6 ओवर की है जब आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। 123.4 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बैट से लगती है और वो इसे हवा में मारने का प्रयास करते हैं। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर हवा में जाती है और यश ठाकुर उस गेंद को लपक लेते हैं। स्टोक्स अपने दूसरे मैच में भी फ्लॉप हो जाते हैं।
— Mayank Kumar (@moonstar_live) April 3, 2023
दूसरे मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बल्ले से मात्र 8 रन ही निकला। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 16.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था लेकिन मानों ऐसा लगता है कि चेन्नई ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। चेन्नई का पैसा बर्बाद हो गया।
गायकवाड़ ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत दमदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाई। गायकवाड़ 31 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कॉनवे 29 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। उनके आलावा शिवम दुबे 27, मोईन अली 19, रायुडू 27 जबकि धोनी 13 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि लखनऊ की तरफ रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 जबकि आवेश खान ने 1 विकेट लिया।