21चौके और 10 छक्कों के साथ मैक्सवेल ने 201 रनों की खेली पारी,अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, ऑस्ट्रेलिया की 3 विकेट से करिश्माई जीत

AUS vs AFG: विश्व कप 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच मुंबई में खेला गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. अफगान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए .वही इस लक्ष्या का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी. मगर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwel) शानदार पारी खेलकर हारे हुए मैच को अफगानिस्तान से छीनकर ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया.

 

AUS vs AFG: ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य रखा. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में यह स्कोर चेजेबल था. इस स्कोर इस फ्लैट पिच पर ऑस्ट्रेलिया हासिल कर लेना चाहिए था. मगर पूरी टीम ने अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के घुटने टेक दिए.

कोई कंगारु बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश अपना खाता भी नहीं खोल सकें. जबकि डेविड वॉर्नर 18 रन ही बना सकें.

 

मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए मिचेल मार्श भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 22 रन पर सिमेट गए. मगर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwel) ने क्रैंप आने के वाबजूद भी जुझारुपन दिखाया. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को जिंदा रथा. मैक्सवेल 201 रनों की यादगार पारी खेली.

हश्मतुल्लाह शहीदी की बेवकूफी ने हरवाया मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के हीरो अफागानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) रहे. जिन्होंनें विश्व कप 2023 में पहला शतक जड़ते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 129 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इस शतकीय पारी के बाद जारदान ने इतिहास रच दिया. वह विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेट बन गए.

अफगान गेंदबाजों ने शुरुआत में दिखाया करिश्मा

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में अपना लोहा मनवाया. तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के रुप में बड़ा झटका दिया. उसके बाद मिचेल मार्श को 24 रनों पर पवेलियन भेज दिया. बता दें कि तेज गेंदबाज नवीन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 2-2 विकेट लिए. वहीं स्टार गेंदबाज राशिद खान ने 2 विकेट लेकर अफगानिस्तान टीम की कमर तोड़ दी.