भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश दौरे पर बल्लेबाजी में थोड़ा फंसे हुए नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने तीसरे मुकाबले में 84 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली. विराट की इस पारी उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा. क्योंकि फैंस उन्हें वनडे विश्व कप 2023 से पहले पुराने अवतार में देखना चाहते हैं. वहीं विराट की इस पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार खुशी का इजहार कर रहे हैं.

Virat Kohli ने बल्ले से फिर दिखाया विराट रूप

स्टार बल्लेबाज टी20 विश्व कप के बाद अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. किंग कोहली  टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. वहीं बांग्लादेस दौरे पर  विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार पारी शतकीय पारी खेली.

 

 

कोहली की इस पारी को देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ कोहली द्वारा खेली गई पारी के बाग सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर झूम उठे कोहली फैंस