नई दिल्ली: एशिया कप 2025 की दोनों फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार एशिया कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्चुअल सेमीफाइनल को 11 रनों से जीत लिया। भारत ने पहले ही सुपर-4 को शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर फाइनल में पहुंच का था। 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
ऑरा तोड़कर अंदर जाना है
पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत से हार मिली है। अब फाइनल से पहले शोएब अख्तर को सलमान आगा की टीम को सुझाव दिया है कि कैसे भारत को रोक सकते हैं। उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘इस माइंडसेट से बाहर निकलकर, उनकी हवा को छोड़कर। उनका एक जो ऑरा बना हुआ है, उसे तोड़कर अंदर जाएं। इसे ऐटिट्यूट के साथ जाएं जो आज था। आ जाओ देख लेंगे। इस तरह के ऐटिट्यूट की आपको जरूरत है।’
View this post on Instagram
अभिषेक को दो ओवर में आउट करो
भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा विस्फोटक शुरुआत दे रहे हैं। अख्तर ने सलाह दी है कि उन्हें पाकिस्तान को दो ओवर के अंदर आउट करना होगा। पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने आगे कहा- प्लीज याद रखें कि 20 ओवर नहीं करने हैं, हमें आउट करना है। जब आउट करने जाओगे इंडिया को तो इंडिया को भी समझ आ जाएगा कि हमें यहां अब लड़कर स्कोर करना है। और जैसे ही अभिषेक आउट हुआ पहले दो ओवर में उन्हें भी मुसीबत पड़ जाएगी। ये जो स्टार्ट ले रहे हैं ना अच्छा, उन्हें भी स्ट्रगल करना पड़ेगा।
49 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद स्कोर 100 रन तक जाना भी मुश्किल दिख रहा था लेकिन बांग्लादेश की खराब फील्डिंग ने पाकिस्तान को 135 तक पहुंचा दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। 30 रन बनाकर शमीम हुसैन टॉप स्कोरर रहे। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 जबकि सैम अयूब ने दो बल्लेबाजों का शिकार किया।