1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) एक अलग ही रंग में नजर आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में कीवी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड सिर्फ 66 रन ही जोड़ सकी। परिणामस्वरूप मेजबान टीम ने मुकाबले में 168 रन से जीत हासिल कर इस टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों के सामने कीवी गेंदबाज पड़े फीके
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ईशान किशन के टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहने के बाद शुभमन गिल ने सारा दारोमदार संभाला और टीम ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। 1.2 ओवर में ईशान को पहले विकेट के रूप में खो देने के बाद टीम इंडिया लड़खड़ाती हुई नजर आई। ऐसे में राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी कर पारी को पटरी में लाया।
दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 80 रन की पार्टनरशिप हुई। त्रिपाठी ने तेजतर्रार पारी खेल 22 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए। लेकिन टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाने की हड़बड़ात में वह ईश सोढ़ी की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उनके बाद टिकनर ने सूर्यकुमार यादव को 24 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया, जबकि डेरिल मिशेल ने हार्दिक (30) को आउट कर कीवी टीम के लिए चौथा विकेट हासिल किया।
Shubman Gill का इस खास क्लब में हुआ नाम शामिल
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने महज 54 गेंदों पर अपना सैंकड़ा पूरा किया। वहीं, उन्होंने 12 चौकों और 7 छक्कों के बदौलत 126 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने विराट को भी पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने एशिया कप 2022 में 122 की इनिंग खेली थी।
इसके अलावा वह टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए टी20 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले 7वें बल्लेबाज भी हैं। इतना ही नहीं 23 वर्षीय इस खिलाड़ी का नाम एक खास क्लब में भी शामिल हो गया है। दरअसल, दाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में शतकीय पारी खेल टीम का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उनसे पहले इस कारनामे को करने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और केएल राहुल।
Suryakumar Yadav की फील्डिंग मेहमान टीम के लिए बनी काल