भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जा रहा है। पहली पारी में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए, 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए लिए हैं। टीम इंडिया बढ़त हासिल करने से 100 रन दूर हैं।

 

बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 63.5 ओवर बल्लेबाजी की और 177 रनों पर ढेर हो गई। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है।

भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारू बल्लेबाज हुए ढेर

भारत और ऑस्ट्रेलिया  के पहले टेस्ट मैच में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने मात्र 1 रन बनाए तो उस्मान ख्वाजा ने 1 ने भी मात्र 1 रन बनाए। वॉर्नर को शमी जबकि ख्वाजा का विकेट सिराज ने लिया।

इसके बाद बीच के ओवरों में मरनश लबूसेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला लेकिन ये दोनों भी ज्यादा देर तक आतिशबाजी नहीं कर पाए। लाबुसेन अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस मैच (IND vs AUS) में 123 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए।

वहीं, स्टीव स्मिथ 107 गेंदों में 7 चौके की मदद से 37 रन बनाकर चलते बने। फिर निचले क्रम में आकर एलेक्स कैरी ने तूफानी बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन उनका बल्ला 36 रन पर ही रुक गया। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और 7 चौके लगाए।

बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके आलावा अश्विन ने 4 जबकि सिराज-शमी ने 1-1 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के आगे ढाल बने रोहित-राहुल

कंगारू टीम को 177 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया जब मैदान पर आई तो शुरुआत बेहद ही शानदार रही। इस मैच (IND vs AUS) मेंकप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने इस मैच में अर्धशतक जमाया। उन्होंने 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

रोहित का अहम फैसला

गौरतलब है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में पिच के कंडीशन को अच्छे से भांप लिया था और यही कारण था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 स्पिनर को खिलाने का फैसला किया। नतीजा ये हुआ कि स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की तरफ से अश्विन और जडेजा ने घातक गेंदबाजी की जबकि अक्षर के आगे गेंदबाज रन बनाने को तरसते नजर आए। साथ ही कप्तान रोहित ने अच्छी प्लेइंग 11 भी खिलाई।