हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान की धरती पर 23 साल बाद रचा इतिहास, तोड़ा 38 साल पुराना महारिकॉर्ड

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा। ब्रूक ने 150 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली। 23 साल के ब्रूक का पाकिस्तान के दौरे पर तीसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले रावलपिंडी और मुल्तान में खेले गए पहेल दो टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।