हैरी ब्रूक: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया। दिल्ली की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरो में केवल 144 रन ही बना सकी। लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक का एक मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में ब्रूक लाईव मैच को छोड़ कर एक कैमरामैन की भूमिका में नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल तस्वीर को देख कर लगा सकते है।

 

हैरी ब्रूक ने निभाई लाईव मैच में कैमरा मैन की भूमिका

सनराइजर्स हैदाराबद की टीम ने पहली पारी की शुरूआत में गजब की पकड़ बना रखी थी। इस मैच में दिल्ली की तरफ से मनीष पांडे और अक्षर पटेल की 34-34 रनों की पारी और 69 रनों की जबरदस्त साझेदारी को छोड़ दे तो कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 9 विकेट के नुकसान पर महज 144 रन ही बना सके। लेकिन, इस मैच में दिल्ली की खराब पारी से ज्यादा हैरी ब्रूक की कुछ मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, मैच के बीच में ही हैरी ब्रूक कैमरामैन की जगह कैमरे में कैद हुए। वह कैमरे के जरिए यह देखने गए थे कि आखिर कैमरा मैन हर साल आईपीएल में मिस्ट्री गर्ल को कैसे ढूंढ निकाल लेता है। वहीं जब कैमरे में दर्शको को देखने में मशरूफ थे, इस दौरान उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। जिसका अंदाजा आप वायरल तस्वीर को देख कर लगा सकते है।

फिर फ्लॉप साबित हुए हैरी ब्रूक

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली का कोई भी बल्लेबाजी शानदार पारी नहीं खेल सका। मिशेल मार्श ने शुरूआत तो अच्छी की थी लेकिन, वो भी 25 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी ककरने आए सरफराज खान भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर का इस मैच में जादू नहीं चल सका और 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अक्षर पटेल और मनीष पांड़े की पारी की बदौलत टीम ने हैदराबाद के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 145 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैरी ब्रूक के रूप में ही हैदराबाद को पहला झटका लगा, उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन ही बनाए।