चेतेश्वर पुजारा का जलवा, रॉयल लंदन वनडे कप में जड़े बैक-टू-बैक शतक

(Cheteshwar Pujara) का बल्ला इंग्लैंड में आग उगल रहा है। बता दें जहां वारविकशायर के खिलाफ मैच में पुजारा ने आतिशी पारी खेलते हुए 73 गेंदों में दमदार शतक जड़ा था।

हालांकि Cheteshwar Pujara की टीम ससेक्स को इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद भी पुजारा का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें रविवार यानी 14 अगस्त को भी ससेक्स के कप्तान पुजारा का कहर देखने को मिला है। जहां सरे क्लब के खिलाफ पुजारा ने बैक-टू-बैक शतक जड़ दिया।

बता दें रविवार यानी 14 अगस्त को पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 103 गेंदों का सामना करते हुए शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला और तेजी से आक्रामक पारी खेलते नजर आया। बता दें शतक जड़ने के अगले 28 गेंदों पर पुजारा ने 74 रन ठोके। इस दौरान पुजारा 131 गेंदों पर 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 174 रनों की कमाल की पारी खेली। वहीं पुजारा की ये बड़ी पारी ससेक्स टीम के सभी बल्लेबाज़ों से सर्वाधिक स्कोर है।

वॉरविकशायर के खिलाफ पुजारा ने खेली थी शतकीय पारी

दरअसल शुक्रवार यानी 12 अगस्त को खेले गए मुकाबले में ससेक्स टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने वॉरविकशायर के खिलाफ सिर्फ 79 बॉल में 107 रनों की पारी खेली थी। इसमें उनके नाम 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस दौरान पुजारा का स्ट्राइक रेट 135.44 का रहा। वहीं उनकी इस धुआधार पारी देख हर कोई उनका दीवाना हो गया था।