टीम इंडिया 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने वाली है. मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है. 28 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने वाले चैम्पियन खिलाड़ी का निधन हो गया है. खिलाड़ी के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है.

इस चैम्पियन खिलाड़ी की अचानक हुई मौत

हिमाचल प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी और लिस्ट-ए मैच खेलने वाले भारतीय युवा क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा  ने महज 28 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. मौजूदा समय में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में सिद्धार्थ हिमाचल की टीम का हिस्सा थे. हालांकि, वो लंबे समय से एक बीमीरी से परेशान थे.

उनको बीमरी के कारण खेल से दूर रहना पड़ा था. बता दें कि सिद्धार्थ  का घरेलू करियर छोटा रहा.  उन्होंने लिस्ट- ए में महज 6  मैच और एक टी20 मैच खेला था. साल 2021-22 में वो विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल के चैंपियन बनने पर टीम का हिस्सा थे.

Siddharth Sharma ने वडोदरा में ली जिंदगी की अंतिम साँस


सिद्धार्थ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. चेकअप के कुछ दिन बाद उनके ठीक होने की खबर भी मिली थी. लेकिन शनिवार 14 जनवरी की सुबह अचानक एक खबर आई कि सिद्धार्थ का निधन हो गया है.

वो हिमाचल टीम के साथ इन दिनों गुजरात के वडोदरा रणजी खेलने गए थे. लिहाजा, उन्होंने (Siddharth Sharma) वडोदरा में ही अपनी जिंदगी की अंतिम साँस ली. उनके निधन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शोक जताया.