भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने आसानी से अपने नाम किया था। अब भारत और बांग्लादेश के दरमियान सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि कि, 9 अक्टूबर के दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि IND vs BAN सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर के दिन हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs BAN सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले ही एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है और इसके अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकालने का विचार कर लिया गया है।
IND vs BAN सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला हैदराबाद के मैदान में 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला सीरीज का आखिरी मुकाबला है और ऐसे में यह खबर आ रही है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच की प्लेइंग 11 के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑलराउंडर रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है। आगामी शृंखलाओं को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।