टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया। उन्होंने भारतीय टीम को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई, वहीं उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। इसी बीच पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि बीसीसीआई हार्दिक को जनवरी से भारत का परमानेंट कप्तान बना रही है।
जनवरी से Hardik Pandya बनेंगे भारत के परमानेंट कप्तान- रिपोर्ट
दरअसल टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। इस रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि बीसीसीआई जनवरी से भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपती हुई नजर आएंगी। इसका मतलब रोहित शर्मा जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें टी-20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा से सभी को काफी उम्मीदें थी कि वो पहली बार विश्व कप की कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 15 साल बाद विश्व चैंपियन बनाते हुए दिखाई देंगे, लेकिन सभी की उम्मीदों पर कप्तान रोहित ने पानी फेर दिया है।
वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित का बल्ला भी खामोश रहा था, ऐसे में लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर बीसीसीआई को भारत का नया कप्तान चुनने की विनती कर रहे है। वहीं इस रिपोर्ट के बाद ये माना जा रहा है कि पांड्या को भविष्य का कप्तान देखा जाएगा।