“अश्विन अन्ना करते हैं सबको चौकन्ना”अश्विन और अय्यर की शानदार बल्लेबाजी ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, तो फैंस ने तारीफों में बांधे जमकर पुल

Shreyas Iyer: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने 3 विकेट से मेज़बानों मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से यह सीरीज़ भी जीत ली. भारत ने बांग्लादेश का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ कर दिया.

बांग्लादेश ने भारत के सामने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको टीम इंडिया बिल्कुल भी आसानी से हासिल नहीं कर पाई. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत लगभग यह मैच हार गया है. लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मिलकर टीम को यह मैच जिता दिया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की जमकर सरहाना की जा रही है.

सोशल मीडिया पर छाई अय्यर-अश्विन की जोड़ी

आपको बता दें कि मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जिसके चलते टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों की दरकार थी. यह छोटा सा लक्ष्य बांग्लादेशी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए पहाड़ जैसा बना दिया. खासकर मेहदी हसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके.

एक समय भारत के 74 रन पर 7 आउट हो गए थे. टीम तकरीबन यह मुकाबला हार गई थी. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन की ज़बरदस्त जोड़ी ने कोहराम मचा दिया. दोनों खिलाड़ी अंत तक टिके रहे और भारत को 3 विकेट से मुकाबला जिता दिया. जहां अश्विन ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अच्छे 29 रन बनाए. बहरहाल, दोनों की मैच विनिंग पारी के बाद सोशल मीडया पर फैंस अब इनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं. इनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया: