Shreyas Iyer: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने 3 विकेट से मेज़बानों मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से यह सीरीज़ भी जीत ली. भारत ने बांग्लादेश का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ कर दिया.
बांग्लादेश ने भारत के सामने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको टीम इंडिया बिल्कुल भी आसानी से हासिल नहीं कर पाई. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत लगभग यह मैच हार गया है. लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मिलकर टीम को यह मैच जिता दिया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की जमकर सरहाना की जा रही है.
सोशल मीडिया पर छाई अय्यर-अश्विन की जोड़ी
आपको बता दें कि मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जिसके चलते टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों की दरकार थी. यह छोटा सा लक्ष्य बांग्लादेशी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए पहाड़ जैसा बना दिया. खासकर मेहदी हसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके.
एक समय भारत के 74 रन पर 7 आउट हो गए थे. टीम तकरीबन यह मुकाबला हार गई थी. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन की ज़बरदस्त जोड़ी ने कोहराम मचा दिया. दोनों खिलाड़ी अंत तक टिके रहे और भारत को 3 विकेट से मुकाबला जिता दिया. जहां अश्विन ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अच्छे 29 रन बनाए. बहरहाल, दोनों की मैच विनिंग पारी के बाद सोशल मीडया पर फैंस अब इनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं. इनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:
बाकी सब बेकार है, अय्यर-अश्विन भाई अंगार है 🔥🔥 pic.twitter.com/xrYDaYymev
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 25, 2022
Ohh Man that was tense and Shreyas Iyer & Ravichandran Ashwin showed how it’s done, massive thank you to both of them for saving us from shambles.#INDvBAN #BANvIND
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) December 25, 2022
Ohh Man that was tense and Shreyas Iyer & Ravichandran Ashwin showed how it’s done, massive thank you to both of them for saving us from shambles.#INDvBAN #BANvIND
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) December 25, 2022
Ashwin for the win 👏👏👏…
Jeet gye bhai jeet gye 🇮🇳❤🙏, well played iyer nd ashwin 💯#INDvsBAN
— Dr.ADESH || ⚡⚡ (@doc___Ab) December 25, 2022
Very well done Ashwin & Iyer ❤️
Proud of you 👏👏👏👏👏
Series win partnership 👌👌👌👌— Thinker!!!!! (@manishsarangal1) December 25, 2022
Well played Ashwin and Shreyas Iyer🔥🔥🔥…What a partnership under pressure …
Saved the underperforming duo(KL Rahul and Rahul Dravid) …#INDvsBAN
Hopefully India wins 3 more in #IndvAus 2023 BGT— Nimish Advani (@NimishAdvani) December 25, 2022
बाकी सब बेकार है, अय्यर-अश्विन भाई अंगार है 🔥🔥 pic.twitter.com/xrYDaYymev
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 25, 2022