Sarfaraz Khan: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी(2022-23) का आगाज़ हो चुका है. जिसमें एक के बाद एक युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रणजी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है.
ऐसे में आज यानि 27 दिसंबर को मुंबई और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें मध्य क्रम के शानदार बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान ने डेब्यू किया है. ऐसे में अब खान ब्रदर्स एक साथ मुंबई के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
Sarfaraz Khan के भाई ने रणजी में किया डेब्यू
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तरह उनके भाई मुशीर खान भी एक ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं. वह 17 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. हालांकि वह अपने बड़े भाई की तरह अनुभवी बल्लेबाज़ नहीं है. दोनों भाइयों को मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में एक साथ खेलते देखना काफी ज़्यादा दिलचस्प होने वाला है.
ऐसा माना जा रहा है कि मुशीर खान सरफ़राज़ से कम नहीं है. वह भी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. मुशीर इस मौके को बनाने के पूरी कोशिश करेंगे. क्योंकि अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो उनकी जगह सरफ़राज़ खान की तरह टीम में पक्की हो सकती है. दोनों भाई एक साथ मिलकर टीम के लिए क्या योगदान देते हैं, यह देखना काफी ज़्यादा रोमांचक रहेगा.
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का किया फैसला
Mumbai – Playing XI #MUMvSAU #RanjiTrophy pic.twitter.com/cQVuYcWRx1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 27, 2022
आपको बता दें कि सौराष्ट्र के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. सौराष्ट्र के 100 रन के अंदर-अंदर ही 3 खिलाड़ी आउट हो गए. जय गोहिल, एच देसाई और चिराग जानी ने क्रमश: 24, 12 और 18 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं इस समय शेल्डन जैक्सन और कप्तान वसावदा सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. खबर होने तक शेल्डन 18 और वसावदा 2 रन पर खेल रहे हैं. मुंबई के गेंदबाज़ों की बात करें तो तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी को 1-1 सफलता मिली.