ENG Vs IRE T20 WORLD CUP 2022 : ये वर्ल्ड कप उलटफेर के लिए हमेशा याद किया जायेगा.पहले ही वेस्टइंडीज़ इसका शिकार हो कर घर जा चुकी है और आज आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दियाI

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। आयरलैंड ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में जब इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बना लिए थे, तब बारिश आ गई। इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से पीछे रह गया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में नहीं चले। कप्तान जोस बटलर (00) और एलेक्स हेल्स (07) आउट हो गए। जोशुआ लिटिल ने दोनों को आउट किया। फिओन हैंड ने बेन स्टोक्स (06) को क्लीन बोल्ड कर दिया। हैरी ब्रुक 21 गेंद पर 18 रन बनाकर जॉर्ज डॉकरेल का शिकार बने। डेविड मलान 37 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। मैककार्थी की गेंद पर फिओन हैंड ने उनका कैच लिया। मोईन अली 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। लियाम लिविंगस्टोन दो गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे।

कप्तान बालबर्नी रहे आयरलैंड की जीत के हीरो
आयरलैंड की टीम एक समय 12 ओवर में दो विकेट पर 103 रन बना चुकी थी। इसके बाद टीम के बाकी बचे आठ बल्लेबाज 55 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। आयरलैंड के लिए कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन और तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहर बरपाया। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए।

स्टर्लिंग का बल्ला इस मैच में नहीं चला
पॉल स्टर्लिंग के रूप में आयरलैंड को पहला झटका लगा। उन्हें मार्क वुड ने सैम करन के हाथों कैच कराया। स्टर्लिंग ने आठ गेंद पर 14 रन बनाए। उनके बाद लोर्कन टकर पवेलियन लौट गए। टकर 27 गेंद पर 34 रन बनाकर रनआउट हो गए। उन्होंने बालबर्नी के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। 103 रन के स्कोर टकर आउट हुए। इसी स्कोर पर हैरी टैक्टर आउट हो गए। वह दो गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उन्हें मार्क वुड ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
आयरलैंड:
 पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।