BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज के ल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी फिफ्टी पूरी की है। एक ऐसे मौके पर जब वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की त्रिमूर्ति यानि शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप हो गए। तो बांग्लादेश की धरती पर केएल का बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने 73 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर पर लेकर जाने का काम किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ें हैं।
KL Rahul ने 69 गेंदों में बनाए 73 रन
ऐसे में पारी को आगे लेकर जाने की सारी जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर आ गई। उन्होंने श्रेयस अय्यर और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी करते हुए 69 गेंदों में 73 रन बनाकर भारत को 186 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना की जा रही है।
KL Rahul को सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया प्यार
#INDvsBAN @klrahul in middle order in oneday cricket along with hardik and shreyas will be a great boost.
We need an explosive opener who can release pressure from Rohit.
May be @surya_14kumar on these pitches can be a good opener.— Nationfirst🇮🇳 (@Dynamicdon2) December 4, 2022
This is so Interesting Match. KL Rahul is playing very Well in this Match. 🥳🎉#TodPhodSeriesOnSonyLIV #BangladeshVSIndiaOnSonyLIV
— MastAadmi 🇮🇳 (Stay Safe)🐤 (@EkMastAadmi) December 4, 2022