ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच WTC फ़ाइनल 2023 का मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला गया जहाँ टीम इंडिया को 209 रनों से करारी हार मिली। इसी के साथ भारत का पिछले 10 साल से ICC ट्रॉफी जीतने का सपना, सपना ही रह गया।

 

बता दें कि इस मैच (AUS vs IND) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 121.3 ओवर में 469 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, टीम इंडिया पहली पारी में 69.4 ओवर में 296 पर ढेर हो गई।

इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 84.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। भारत को 444 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला। इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।

 

209 रन से भारत की शर्मनाक हार

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के WTC फ़ाइनल 2023 के मैच में 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जिन्होंने उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 60 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, पुजारा 47 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए।

साथ ही पांचवें दिन दिन जब खेल शुरू हुआ, तो सबकी उम्मीद विराट कोहली थे लेकिन पहले सेशन में ही वो अपना विकेट फेंककर चलते बने। कोहली अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 78 गेंदों में 7 चौके की मदद से 49 रन की पारी खेली। कोहली के बाद रहाणे पवेलियन लौटे। वो भी अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 108 गेंदों में 7 चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली।

 

रोहित शर्मा की गलती

दरअसल, भारत इस मैच को रोहित शर्मा की गलती की वजह से हारा। इस मैच में रोहित ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है जो उनकी सबसे बड़ी गलती है क्योंकि अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने टेस्ट में 42 पारियों में 114 विकेट चटकाए हैं। वहीं, जडेजा ने 31 पारियों में मात्र 89 विकेट ही हासिल किये हैं। वहीं, जडेजा बल्लेबाजी में भी फेल रहे।

 

दूसरी पारी में भी कंगारुओं का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के WTC फ़ाइनल 2023 के मुकाबले में कंगारू टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, ख्वाजा 13 रन पर पवेलियन लौटे।

 

इसके बाद स्टीव स्मिथ डटकर बल्लेबाजी कर ही रहे थे कि जडेजा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। स्मिथ 47 गेंदों में 3 चौके की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। फिर पहली पारी में शतक जड़ने वाले भी ट्रेविस हेड जड्डू का शिकार बने। हेड 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हालांकि, चौथे दिन लाबुशेन, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। कैरी ने अर्धशतक जमाया। वो 105 गेंदों में 8 चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, लाबुशेन ने 126 गेंदों में 4 चौके की मदद से 41 रन बनाए तो वहीं, स्टार्क ने 57 गेंदों में 7 चौके की 41 रन की पारी खेली।

 

बता दें कि दूसरी पारी में भारत की तरफ से जडेजा ने 3, उमेश और शमी ने 2-2 जबकि सिराज ने 1 विकेट लिया।

 

पहली पारी में डटकर खेले अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के WTC फ़ाइनल 2023 के मुकाबले में पहली पारी में जहाँ टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज क्रीज पर कदम नहीं जमा पा रहे थे, तो वहीं, दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे भारत के लिए संकट मोचक बनकर आए थे। पहली पारी में वो अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 129 गेंदों में 11 चौके-1 छक्का की मदद से 89 रन की पारी खेली।

 

उनके आलावा शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 109 गेंदों में 6 चौके की मदद से 51 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा 51 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए तो गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, पुजारा और कोहली 14-14 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 3 जबकि स्टार्क, बोलैंड और ग्रीन ने 2-2 विकेट लिया तो वहीं, लियोन को 1 विकेट मिला।

 

पहली पारी में स्मिथ-हेड का शतक

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के WTC फ़ाइनल 2023 में कंगारुओं ने पहली पारी में कोहराम मचा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की शुरुआत ख़राब रही। उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले लौटे तो डेविड वॉर्नर ने 60 गेंदों में 8 चौके की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, लाबुशेन जब 26 रन बनाकर आउट हुए तो स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाला। हेड और स्मिथ ने तूफानी बल्लेबाजी की और शतक जमाया।

हेड ने पहली पारी में 174 गेंदों में 25 चौके-1 छक्का की मदद से 163 रन की पारी खेली जबकि स्मिथ ने 268 गेंदों में 19 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी ने भारतीय गेंदबाजों को धून दिया। उन्होंने 69 गेंदों में 1 छक्का-7 चौके की मदद से 48 रन बनाए।

बता दें कि भारत की तरफ से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 जबकि शमी-ठाकुर ने 2-2 तो वहीं, जडेजा ने 1 विकेट लिया।