CSK vs GT: आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK Final) के बीच खेला गया. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके जवाब में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए.

 

लेकिन बारिश के कारण मैच मेरी हुई. जिसकी वजहे मैच चेन्नई को 15 ओवरों में 15 गेंदों में 171 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।

GT vs CSK: चेन्नई ने गुजरात को दी शिकस्त

बारिश के बाद दोबरा मैच शुरू हो जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पारी की शुरूआ करने डेविड कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ आए. जबकि पांड्या ने शमी को पहले ओवर में गेंद को गेंद थमाई. जिसमें गायकवाड़ ने 10 रन बटोर लिए. दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर प्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई.

 

दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारीह हुई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए. जबकि कान्वे ने 47 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद अजिंक्य रहाणे अपनी क्लास दिखाते हुए 13 गेंदों में 27 रन बनाकर चेन्नई को जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा

.रहाणे के आउट होने के बाद चेन्नई को 22 गेदों में 51 रन चाहिए थे. क्रीज पर शिवम दुबे और अंबाती रायुडू मौजूद थे. जो अंत में अंबाती 19 और धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मैदान में सन्नाटा पसर गया. शिवम दुबे क्रीज पर डटे रहे. चेन्नई को 6 गेंदों में 13 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा

साहा और सुदर्शन ने खेली शानदार पारी

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 214 का स्कोर खड़ा किया.चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और साई सुदर्शन ने धमाकेदार पारी खेली.

साहा ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए, जबकि सुदर्शन ने सिर्फ 47 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन ठोके. उनकी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी दम पर गुजरात की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई.

 

इनके अलावा शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 39 रन और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए. जबकि राशिद खान बिना खाता खोले आउट हो गए.