इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल से पहले बाबर आजम ने पूर्व कोच मिस्बाह उल हक और वकार युनिस पर साधा निशाना कहा, देख लो….

BABAR AZAM

पाकिस्तान ने एक हैरतअंगेज करनामा करके दिखाया है. टूर्नामेंट के शुरुआत में पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार मिली थी. उस समय कोई भी यह उम्मीद नही कर रहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पायेगा, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के सारे मैच जीते और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर है. मुश्किल समय में पाकिस्तान के टीम पर और खासकर बाबर आजम पर खूब आलोचना हुई, अब बाबर ने उस पर रिएक्ट किया है.

बाबर आजम ने सीनियर्स पर कसा तंज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम से पूछा गया कि क्या वह नंबर तीन पर आने वाले थे. तो बाबर आजम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि,

‘मेरे ख्याल से दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था. हम आपने वक्त का इंतजार कर रहे थे. ये क्रिकेट है, आप कोशिश करते हैं कि आप हर मैच में परफॉर्म करें, लेकिन उतार-चढ़ाव चलता रहता है. आलोचना सब करते हैं, हम अच्छा करते हैं तो भी वो करते हैं. ये जीत आप एंजॉय करें. पाकिस्तान की जनता है और जो लोग यहां थे वो भी एंजॉय करें और जो टीवी पर बैठे हैं, वो भी एंजॉय करें.’

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का सीधा निशाना पूर्व कोच मिस्बाह उल हक और वकार युनिस पर था, इसके अलावा उन्होंने शोएब मलिक और वसीम अकरम को भी अपने निशाने पर लेते हुए तंज कसा.

ALSO READ: “भारत रोया नाचा पाकिस्तान” शोएब मलिक और वकार ने जमकर किया लाइव टीवी पर भांगड़ा

बाबर आजम ने किया फैंस को धन्यवाद

बाबर आजम ने आगे कहा कि,

‘जिस तरह से टीम ने पिछले तीन मैचों में प्रदर्शन किया. दर्शकों को धन्यवाद, ऐसा लगता है कि हम घर पर खेल रहे हैं. शुरुआती छह ओवरों में हमने अच्छी शुरुआत की और फिर हमारे पास एक अच्छा स्पिन आक्रमण था. तेज गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.’

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने बाबर किस मानसिकता से आए, इस सवाल पर बाबर आजम ने कहा कि,

‘मैदान पर उतरने से पहले हमारी योजना शुरुआती छह ओवरों का फायदा उठाने की थी और बाद में हर कोई आकर योगदान दे सकता था. हम इस लम्हे का आनंद लेंगे लेकिन साथ ही हम फाइनल पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’

ALSO READ: REPORTS: महिला के साथ रेप के बाद दनुष्का गुणथिलका ने गला दबाकर मारने की किया था कोशिस

Source link